News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 November 2016
लोक मंथन 2016 का हुआ समापन
भोपाल: विधानसभा भवन में चल रहे तीन दिवसीय लोक-मंथन 2016 का समापन हुआ. राष्ट्र सर्वोपरि, संस्कृति के संरक्षण और लोक कल्याण के लिए तीन दिवसीय लोकमंथन में देश के विद्वानों और चिंतकों का सानिध्य प्राप्त हुआ. दूसरे दिन रविवार को नव-उदारीकरण और भूमंडलीकरण के दौर में राष्ट्रीयता विषय पर आयोजित सामूहिक सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की माटी और संस्कृति में उदारीकरण और भूमंडलीकरण है. राष्ट्रीयता और उदारीकरण एक दूसरे के विरोधी नहीं बल्कि एक ही है. लोक-मंथन संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन, भारत भवन और प्रज्ञा प्रवाह संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ.
देशभक्ति की बात से यदि किसी को पीड़ा होती है तो होने दीजिए, हम तो अपना काम करेंगे. यह विचार लोक-मंथन के समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात अभिनेता श्री अनुपम खेर ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय-विमर्श लोक-मंथन के समापन समारोह में व्यक्त किए.
लोकमंथन के आयोजन स्थल विधानसभा परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी कई अर्थों में अनोखी है. प्रदर्शनी को भारतीय परम्परा, संस्कृति, पर्यावरण, कला और जनजातीय जीवन के प्रतिबिम्ब के रूप में तैयार किया गया है.
समापन समारोह में मार्गदर्शक श्री मुरली मनोहर जोशी, अनुपम खेर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फ़ाउंडेशन के निदेशक श्री अनिर्बन गांगुली, केन्द्रीय मंत्री बहन स्मृति ईरानी एवं अन्य गणमान्यजनों ने विचार साझा किये.