News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 November 2016
सीएम शिवराज ने सिंधु को किया सम्मानित
भोपाल: प्रदेश के प्रतिष्ठित शिखर खेल अलंकरण समारोह 2016 के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने पीवी सिंधू को 50 लाख रु की राशि देकर सम्मानित किया. इस दौरान ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की माँ के साथ उनके कोच पुलैला गोपीचंद भी मौजूद थे. समारोह को मुख्यमंत्री और खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने खेलों की उपलब्धियों पर 'इन परस्यूट ऑफ एक्सीलेंस' का विमोचन किया. सिंघु सहित 14 खिलाड़ियों को एकलव्य अवार्ड, 10 को विक्रम अवार्ड, दो कोचों को विश्वामित्र अवार्ड और एक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह टीटी नगर तात्या टोपे खेल परिसर स्थित मार्शल आर्ट् हाल में आयोजित किया गया.
इस मौके पर श्री चौहान ने पिछले वर्ष के विक्रम सम्मान से सम्मानित हो चुके कयाकिंग खिलाड़ी अंजलि वशिष्ठ, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी रिहा डेविड, कराटे खिलाड़ी अजय यादव, वुशू खिलाड़ी अंकिता रायकवाड़ और सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सविता को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे. इस अवसर पर माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाले पर्वतारोही भगवान सिंह कुशवाह और रत्नेश पांडे को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया.
सीएम शिवराज ने कहा पाकिस्तान और काले धन के बाद खेलों में भी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है. खेल संगठनों में खेलों से कोई संबंध नहीं रखने वाले लोगों के बड़े पदों पर बैठने की प्रवृत्ति खत्म होनी चाहिए. पीवी सिंधू ने कहा कि जब कोई कड़ी मेहनत करता है, तो सफलता जरूर उसके कदम चूमती है. उन्होंने यही किया और उन्हें सफलता मिली. उन्होंने अपने कोच पुलेला गोपीचंद के प्रति भी आभार प्रदर्शन किया.
मुख्यमंत्री ने एकलव्य पुरस्कार मोहिक गजधर(सॉफ्ट टेनिस), चिंकी यादव(शूटिंग), नेहा राजपूत(वूशू), अतुल मिश्रा(क्याकिंग कैनोइंग), एनी जैन(तैराकी), अरुणिमा श्रीवास्तव(फेंसिंग), परिधि जोशी(घुड़सवारी), सत्यम शर्मा(कराटे), आनंद ठाकुर(सेलिंग), मयंक पटेल(साइक्लिंग), राहुल बाथम(क्रिकेट), सदिव्या ठेपे(हॉकी), सोनाली बिष्ट(सॉफ्टबॉल), सौम्या अग्रवाल(जम्परोप) को सम्मानित किया गया.
समारोह में विक्रम पुरस्कार नमिता चंदेल(क्याकिंग-कैनोइंग), पूर्वी सोनी(वूशू), शालिनी संकथ(शूटिंग), ऋषभ मेहता(घुड़सवारी), श्रव्या द्रोणादुला(ताइक्वांडो), समीर वर्मा(बैडमिंटन), नीति सिंह(कबड्डी), अंकित चिंतामन(खो-खो), कमल कुशवाह(थ्रोबॉल), रवि कुमार सुरारिया(साइक्लिंग) को दिया गया.
मुख्यमंत्री ने प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी परमजीत सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया.
साफ्ट टेनिस के प्रशिक्षक सुदेश सांगते और ताइक्वांडो के प्रशिक्षक वीरेंद्र पवार को विश्वामित्र सम्मान से सम्मानित किया गया.