News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 November 2016
स्वदेशी ड्रोन रुस्तम-2 का हुआ सफल परीक्षण
नई दिल्ली: भारत ने पूर्ण स्वदेशी ड्रोन विमान तापस 201(रुस्तम-।।) का बुधवार को सफल परीक्षण किया. इस मानवरहित विमान को डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गजाइनेशन यानी डीआरडीओ ने बनाया है. तापस 201 का डिजाइन डीआरडीओ की बेंगलुरु स्थित प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डिवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट और एचएएल-बीईएल ने मिलकर किया है. बेंगलुरु से 250 किमी दूर स्थित चित्रदुर्गा में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में इस विमान ने सफल उड़ान भरी. यह जगह मानवरहित यानों एवं मानवयुक्त विमानों के परीक्षण के लिए नवविकसित उड़ान परीक्षण स्थल है. डीआरडीओ के युवा वैज्ञानिकों की टीम ने इसका परीक्षण किया.
यह विमान कम ऊंचाई पर उड़ते हुए दुश्मन को निशाना बना सकता है. वैसे तो रुस्तम ने 2013 में पहली उड़ान भरी थी लेकिन इजराइल से डील रूक जाने के चलते भारत इसे पूरी तरह से विकसित नहीं कर पाया था. इस विमान के पंख 20 मीटर के हैं. इसे उड़ान भरने के लिए केवल हवाई पट्टी की जरूरत होगी. रुस्तम एक वक्त में 24-30 घंटों की लगातार उड़ान भर सकता है. इसकी रफ़्तार 500 किमी प्रति घंटे की है. ये 250 किलोमीटर तक की रेंज में सटीक निशाना लगा सकता हैं. यह दुश्मन की नजर से भी छुपा रह सकता है. सिंथेटिक अपर्चर राडार होने के कारण ये बादलों के पार भी देख सकता है. यह विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर आसानी से उड़ान भर सकता है. इसका वजन दो टन है.
इसे अमरीकी ड्रोन प्रिडेटर की तर्ज पर ही विकसित किया गया है. ये दिन के साथ-साथ रात में भी अपना काम आसानी से कर सकता है.