Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

9 November 2016

500, 1000 के नोट पर लगी पाबंदी

2000 के नोट पर पाबंदी

नई दिल्ली: मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कालेधन, भ्रष्टाचार व आतंकवाद को नासूर बताया मंगलवार आधी रात से 500 व 1000 के नोट बंद करने का एलान किया. ये दोनों नोट 11 नवंबर रात 12 बजे तक सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, पेट्रोल पंप पर स्वीकार किए जाएंगे. गुरुवार 10 दिसम्बर से बैंक-पोस्ट ऑफिस में नोट बदले जा सकेंगे , दिसंबर तक ट्रांजेक्शन फ्री होंगा. नोट बदलने के लिए पचास दिनों का समय है. जो लोग पचास दिन में भी पांच सौ और हजार के नोट बैंक मे जमा नहीं करवा पाएंगे उन्हें एक और मौका दिया जाएगा आपकी धनराशि आपकी ही होगी. बुधवार और गुरुवार को एटीएम बंद है.

500 के नोट पर पाबंदी

पीएम मोदी ने करप्शन पर लगाम लगाने के लिए अचानक से इस फैसले की घोषणा की. इस फैसला की जानकारी बैंकों को भी नहीं थी.

महात्मा गांधी(न्यू) सीरीज के तहत नई डिजाइन के 2000 के नोट के पिछले हिस्से में मुख्य तस्वीर मंगलयान है. इसका रंग मैजेंटा है, जबकि साइज 66 मिमी गुना 166 मिमी है. नए नोट इस तरह तैयार किए गए हैं कि इन्हें कॉपी करना मुश्किल होगा.

500 रुपए के नए नोट 'महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स' कहलाएंगे. नई सीरीज के 500 के नए नोट रंग, आकार, थीम व सिक्योरिटी फीचर्स की जगह और डिजाइन के मामले में मौजूदा नोट से बिलकुल अलग हैं नए नोट की साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी है इसका रंग स्टोन ग्रे है, जबकि पिछले हिस्से पर मुख्य तस्वीर लाल किले की है. इस पर स्वच्छ भारत का सिंबल भी होगा.

एटीएम से एक दिन में दो हजार रुपए निकाल सकते हैं. बैंक-पोस्टऑफिस से नोट बदलवाते हैं तो सिर्फ 4 हजार रुपए ही बदलवा सकेंगे. इन नोटों को लेकर बैंक जाइए और आधार कार्ड या वोटर आईडी बताकर अपने खाते में जमा कर लीजिए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus