News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
1 November 2016
मुख्यमंत्री ने शहीद प्रहरी को दी श्रद्धांजलि
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आतंकी हमले में मारे गए जेल प्रहरी रमाशंकर यादव की अर्थी को कंधा दिया. सीएम ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी शहीद कहकर संबोधित किया. सीएम ने रमाशंकर यादव के बेटे और परिवार वालों को ढांढस बंधाया. रमाशंकर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घर पर किया गया. रमाशंकर जेल तोड़कर भाग रहे आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे. आतंकियों के जेल से भागने की जांच एनआईए करेगी.
गौरतलब है की सिमी के 8 आतंकी रमाशंकर का गला रेतकर ही जेल से फरार हो गए थे जो बाद में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए.
मृतक के पुत्र ने पिता के लिए शहीद का दर्जा और बहन के लिए एक सरकारी नौकरी की भी मांग की थी. वहीं रमाशंकर की बेटी का कहना है कि मुझे जेल अथॉरिटी पर शर्म आ रही है. गार्ड्स को सिर्फ लाठी दी गई थी. दिसंबर में ही मृतक गार्ड की बेटी की शादी होने वाली है.
सीएम ने कहा रमाशंकर का परिवार देशभक्तों का परिवार है उनके दोने बेटे सेना में है. उन्होंने नेताओ की बयानबाजी पर कहा कुछ नेताओ को शहीद रमाशंकर सिंह का बलिदान नहीं दिखता. दो शब्द शहीद के लिए भी बोल देते. लानत है ऐसी राजनीति और नेताओं पर जो वोटबैंक की राजनीति करते है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता के अलावा बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया. साथ ही कॉलोनी का नाम शहीद के नाम पर रखे जाने का ऐलान किया.