News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 November 2016
पीवी सिंधु ने जीता चाइना ओपन टाइटल
नई दिल्ली: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने चाइना ओपन का ख़िताब जीत लिया है. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की सुन यू को 21-11, 17-21 और 21-11 से मात दी. इस साल रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद सिंधु की यह पहली बड़ी जीत है. पीवी सिंधु चाइना ओपन जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं. 7 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाला यह संघर्षपूर्ण मुकाबला एक घंटा नौ मिनट चला.
सिंधु की सुपर सीरीज टाइटल के रूप में यह पहली जीत है. यह खिताबी जीत उनके लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि चाइना ओपन में इससे पहले 25 में से 23 बार चीनी खिलाड़ियों ने ही खिताब पर कब्जा किया था. साइना नेहवाल और मलेशिया की मी चुंग वॉन्ग के बाद चाइना ओपन जीतने वाली सिंधु दूसरी भारतीय महिला खिलाडी हैं. सायना नेहवाल ने ये ख़िताब साल 2014 में जीता था. यह लगातार तीसरा साल है जब भारतीय महिला खिलाड़ी चाइना ओपन के फाइनल में पहुंची है.
इस फाइनल मुकाबले से पहले सिंधु और सुन के बीच पांच भिडंत हो चुकी थी. जिसमें से तीन बार सुन को और दो बार सिंधु को जीत हासिल हुई थी.
पहला सेट सिंधु ने आसानी से 21-11से जीत लिया. दूसरे सेट में सुन यू ने वापसी की और 17-21 से जीत दर्ज कर 1-1 की बराबरी कर ली. तीसरे और आखिरी सेट में सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और 21-11 के अंतर से तीसरा सेट अपने नाम करते हुए खिताब जीत लिया.