News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
5 November 2016
समाजवादी पार्टी ने मनायी अपनी सिल्वर जुबली
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपना रजत जयंती समारोह मनाया. कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने अखिलेश पर बयानबाजी कर निशाना साधा. चाचा-भतीजे की दूरियों को कम करने लालू यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश से चाचा शिवपाल के पैर छुवाए. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गुरुवार को शुरू हुई रथयात्रा के मौके पर समाजवादी कुनबे ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी. समारोह का आयोजन गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में हुआ. आज पूरे हिंदुस्तान से समाजवादी नेता राजधानी पहुंचे.
शिवपाल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना, कभी नहीं बनना और वह कोई भी त्याग करने को तैयार हैं. उन्होंने खून मांगने पर खून भी देने की बात कही और कहा कि उन्हें पता है कि उन्होंने अच्छा काम किया है. शिवपाल ने मंच पर अखिलेश समर्थक एक नेता को धक्का देकर माइक से हटा दिया. शिवपाल ने कहा कि अगर नेता जी का अपमान होगा तो समाजवादी पार्टी के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. नेताजी की मेहनत और संघर्ष के कारण ही पार्टी तीन बार सत्ता में आई.
समारोह में विधायक अनूप सांडा के साथ आया सपा कार्यकर्ता संतराम को नेताओं के भाषण सुनते समय दौरा पड़ गया और वह वहीँ तड़पने लगा. साथियों की मदद से उसे बाहर लाया गया फिर अस्पताल में भर्ती किया गया. सपा के कार्यक्रम से लखनऊ की रफ्तार थम गई. 7 घंटे तक ट्रैफिक रेंगता रहा. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जाम लगा रहा. कई प्रमुख रोड पर लोग जाम में फंसे रहे.
समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्यूलर के नेता एचडी देवगौड़ा, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जेडीयू सांसद शरद यादव भी पहुंचे.
सपा रजत जयंती समारोह पर भाजप नेता उमा भारती ने कहा कि यह मुलायम सिंह जी की पार्टी और उनकी सरकार का विदाई उत्सव है.