News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 November 2016
विवाह बंधन में बंधे युवराज और हेज़ल
चंडीगढ़: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और हेजल कीच एक दूजे के जीवनसाथी बने बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज की रस्म अदा हुई. चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में विवाह सिख रीति रिवाजो से हुआ. इसमें युवराज के करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए. इससे पहले सुबह युवराज की हल्दी की रस्म हुई. मंगलवार को होटल ललित में मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई. हेजल यहां मैरून रंग के लहंगे में नजर आईं, जबकि युवराज ने भी इसी रंग की शेरवानी पहनी थी.
समारोह में युवराज के साथ उनके क्लोज फ्रेंड अंगद बेदी नजर आए. यह युवी की लोकप्रियता ही है कि उनसे सबसे खास मित्रों में एक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की मित्र और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी संगीत समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची. वहीं मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी विराट कोहली के यहां पहुंचे. टीम ने समारोह में चार चाँद लगाये और डांस की प्रस्तुति भी दी. संगीत सेरेमनी में सिंगर रंजीत बावा ने पंजाबी गानों से समां बांधा. यहां विराट कोहली ने जमकर डांस भी किया.
शादी में मेहमानों के लिए शानदार डिनर का इंतेज़ाम किया गया. भोज में 70 डिशेज शामिल की गई.