News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 October 2016
सिमी के 8 फरार आतंकी मुठभेड़ में हुए ढेर
भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की सेंट्रल जेल से फरार सिमी के सभी 8 आतंकी एनकाउंटर में मार गिराए गए. पुलिस ने जेल से तकरीबन 10 से 12 किमोमीटर दूर इन आतंकियो को ढेर किया. इन सभी आतंकियों को अचारपुरा के पास मनीखेडा गांव में घेरकर मार गिराया गया. इन आतंकियों को पुलिस ने पहले आत्मसमर्पण के लिए कहा, और जब उन्होंने सरेंडर करने से इनकार किया तो इन्हें मार गिराया गया. आज तड़के करीब दो बजे इन 8 आतंकियों ने जेल के प्रधान आरक्षक रमाशंकर का गला रेतकर हत्या और एक पुलिस वाले के हाथ पैर बांध दिए थे. आतंकियों ने ओढ़ने वाली चादर को रस्सी बनाकर दीवार फांदी और जेल से भाग निकले थे.
इस घटना में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल अधीक्षक सहित जेल के पांचों बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह तड़के करीब 4-5 बजे इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद तुरंत अलर्ट जारी किया गया. मारे गए आतंकियो के नाम मुजीब शेख, माजिद, खालिद, जाकिर, सलीम महबूब, अमजद और अकील हैं. मारे गए 8 आतंकी में से 5 लोग 2013 में खंडवा जेल से भी भागे हुए थे. इन आतंकियों पर देशद्रोह के मामले चल रहे थे. ये सभी आतंकी मध्यप्रेश, गुजरात और महाराष्ट्र के रहने वाले थे.
पुलिस का दावा है कि मारे गए आठो आतंकी ‘द स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ के सदस्य थे. ये आतंकी पूरी तैयारी के साथ भागे थे, हथियार भी जुटाए थे. क्रॉस फायरिंग एनकाउंटर को एसटीएफ की टीम ने अंजाम दिया.