News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 October 2016
वनांचल सेवा योजना का हुआ शुभारंभ
भोपाल: वन विभाग की सेहत और शिक्षा में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दीनदयाल वनांचल सेवा का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में योजना के ब्रोशर और वनरक्षकों के लिये स्वास्थ्य प्रशिक्षण माड्यूल का विमोचन किया. इस योजना के तहत वन ग्रामों तक स्वास्थ्य और शिक्षा की सेवा को बेहतर ढंग से पहुंचाने की कोशिश होगी. इसमें वन विभाग, वन और वन्य प्राणियों के साथ ही वनवासियों की हेल्थ, शिक्षा और दूसरे सामाजिक कामों में हाथ बंटाएगा.
इस योजना में लोक स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग, महिला एवम् बाल विकास, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रमुख भूमिका होगी. दीनदयाल वनांचल योजना में 24 हजार गावों के साथ जंगलों के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों और वन ग्रामों को शामिल किया गया है. योजना के तहत वन क्षेत्र में स्थित 24 हजार गांवों में वनकर्मी क्षेत्र के लोगों का इलाज करेंगे और पढ़ाएंगे. लगभग 50 वन ग्रामों के बीच महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा.
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुपोषण, अशिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिये सब विभाग मिलकर काम करें. कार्यक्रम के अध्यक्ष वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि यह योजना एकात्म मानववाद तथा अन्त्योदय को ध्यान में रखकर बनायी गयी है.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार, महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस, स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह मौजूद थे.