Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 October 2016

भारत ने जीता 900वा वनडे मुकाबला

भारत वनडे जीत 6 विकेट

धर्मशाला: भारतीय टीम ने 900वें वनडे में विराट जीत दर्ज की. अपने वनडे पदार्पण मैच में हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 31 रन पर तीन विकेट लिए. वही विराट कोहली की नाबाद 85 रन की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने न्यूजीलैंड की पारी को 43.5 ओवर में 190 रन पर समेटा. भारतीय पारी ने 33.1 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के सिलसिले को कायम रखा. महेंद्र सिंह धोनी ने 900वें वनडे मुकाबले में विशेष रूप से तैयार सोने के सिक्के से टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया.

अपना पहला वनडे खेल रहे हार्दिक पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. 23 वर्षीय मध्यम तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने कीवी ओपनर मार्टिन गुप्तिल को महज 12 रन पर रोहित शर्मा के हाथों आसान कैच कराकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया.विराट ने पहले वनडे में 81 गेंदों में नाबाद 85 रन में नौ चौके और एक छक्का जड़ा. विराट ने मैच में विजयी छक्का मारा. विराट का यह 26वां वनडे अर्धशतक था. अजिंक्य रहाणे ने 33, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 21, मनीष पांडे ने 17 और रोहित शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से गेंदबाजी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 3-3, तो उमेश यादव और केदार जाधव ने 2-2 विकेट झटके.

टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 230 में से 165 मैच जिताए हैं. साल 1971 से शुरू वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम ही है. टीम इंडिया के अलावा अन्य स्थानों पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया(888 वनडे), पाकिस्तान(866), श्रीलंका(777), वेस्टइंडीज(744), न्यूजीलैंड(704), इंग्लैंड(677), और दक्षिण अफ्रीका(564) हैं. टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे 1974 में 13 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स खेला था. तब से लेकर वह 900 वनडे खेल चुकी है. इस दौरान उसने 455 वनडे में जीत दर्ज की है, जबकि 399 मैच हार गई, वहीं 7 मैच टाई रहे और 39 मैच बेनतीजा रहे. 976 टेस्ट मैचों के साथ इंग्लैंड सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला देश है.

इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ धोनी ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं , जिन्होंने टीम इंडिया के लिए उसके 700वें, 800वें और 900वें मुकाबले में कप्तानी की है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus