News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 October 2016
टेस्ट सीरिज में न्यूजीलैंड हुआ क्लीन स्वीप
इंदौर: भारत ने तीन मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड से 3-0 से जीती. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से मात दी. सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को जीत के लिए 475 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन कीवी टीम चौथे दिन के तीसरे सेशन में 153 रन पर ढेर हो गई. चायकाल के बाद पूरी कीवी टीम ढेर हो गई और भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.
भारत की सीरिज पर 3-0 से जीत के बाद कोहली को पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम रहे सुनील गावस्कर ने टेस्ट चैंपियनशिप की गदा सौंपी. महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली दूसरे भारतीय और ओवरऑल 10वें कप्तान हैं जिन्होंने गदा हासिल की. जिन अन्य कप्तानों ने अब तक टेस्ट गदा हासिल की है, उनमें स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क, स्टीव स्मिथ(सभी ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू स्ट्रास(इंग्लैंड), ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला(दोनों दक्षिण अफ्रीका) और मिसबाह उल हक(पाकिस्तान) शामिल हैं.
स्पिनर आर अश्विन भारत की जीत के हीरो रहे. कीवी टीम अश्विन और जड़ेजा की फिरकी के फेर को समझने में नाकाम रही और ढेर हो गई. अश्विन को टेस्ट में 13 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 27 विकेट लेने के लिए सातवीं बार मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया. दिन के आखिरी ओवर में अश्विन ने ट्रेंट बोल्ट को आउट करके भारत को जीत दिला दी.
कोहली ने कहा, 'आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा हासिल करना सम्मान की बात है और यह गौरवशाली क्षण है. किसी भी टीम के लिये खेल के पारंपरिक प्रारूप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में मान्यता हासिल करना सबसे अच्छा है और हर कोई इसका सपना देखता है'.