News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 October 2016
कांग्रेस नेता कटारे पंचतत्व में विलीन
भिंड: मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यदेव कटारे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनका अंतिम संस्कार उनके उनके गृह गाँव मनेपुरा, तहसील अटेर जिला भिण्ड में हुआ. राज्य सरकार की ओर से जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्व. कटारे की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और गार्ड आफ ऑनर दिया. पुलिस की टुकडियों ने मातमी धुन के साथ में अंतिम सलामी दी. उनको मुखाग्नि उनके पुत्र हेमंत कटारे ने दी.
स्वर्गीय सत्यदेव कटारे मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते थे. कटारे का फेफड़ो की लंबी बीमारी के बाद मुंबई के हीरानंदानी हॉस्पिटल में गुरुवार को निधन हो गया था. 61 वर्षीय कटारे अटेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. वे पहले युवा कांग्रेस के सचिव, मोतीलाल वोरा के कार्यकाल में परिवहन और जेल के सहायक मंत्री, दिग्विजय सिंह शासनकाल में वे मध्यप्रदेश के गृह राज्यमंत्री, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रह चुके है.
स्व.श्री सत्यदेव कटारे के अंतिम संस्कार में नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री लालसिंह आर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह, सांसद भागीरथ प्रसाद, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान ने कटारे के निधन पर दुःख व्यक्त किया. ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने उन्हें संघर्षशील नेता बताते हुए श्रृद्धांजलि दी.