Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 October 2016

आरएसएस के गणवेश में पतलून हुआ शामिल

आरएसएस गणवेश में पतलून शामिल

नागपुर: 90 साल बाद राष्ट्रीय स्वसंयवेक संघ ने अपने गणवेश में बदलाव किया. संघ के स्वयंसेवकों ने विजयादशमी के मौके पर आयोजित समारोह में खाकी निकर की बजाय ब्राउन फुल पैंट में पथ संचलन(मार्च) किया. संघ ने स्वयंसेवकों के लिए मोजों के रंग को बदलने की भी मंजूरी दी है और पुराने खाकी रंग की जगह गहरे ब्राउन रंग के मोजे इसमें शामिल होंगे. हालांकि परंपरागत रूप से शामिल दंड गणवेश का हिस्सा बना रहेगा. नागपुर स्थित संघ मुख्यालय कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए.

स्थापना दिवस के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार की पीठ थपथपाई और सेना को भी बधाई दी. कहा पाक को संदेश मिल गया कि हमारे बर्दाश्त करने की भी हद है.

साल 1925 में संघ की स्थापना के बाद से खाकी निकर संगठन की पहचान रही. 1940 तक संघ के गणवेश में खाकी कमीज और निकर होती थी, बाद में खाकी कमीज की जगह सफेद कमीज ने ले ली. इसके पहले सरसंघचालक केशव बलिराम हेडगेवार थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus