News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 October 2016
रेलमंत्री ने मप्र को दी रेल सौगात
जबलपुर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को मप्र को कई सौगातें दीं. दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया. रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाइन का शिलान्यास किया. प्रभु ने जबलपुर से सुकरी तक पैसेंजर ट्रेन के लिए मंच से बटन दबाकर हरी झंडी दिखाई. रेलवे स्टेशन में टर्मिनस, मल्टीफंक्शनल कॉम्पलेक्स, वाईफाई सुविधा, वॉटर वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया. सिंगरौली मोरवा स्टेशन से दिल्ली व भोपाल में नई ट्रेन चलाने की भी घोषणा की गई है. खजुराहो-छतरपुर बुंदेलखंड और बघेलखंड को जोड़ने वाली ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत छतरपुर को देश के रेल मानचित्र से जोड़ा गया है. नवनिर्मित खजुराहो-टीकमगढ़ रेललाइन एवं यात्री ट्रेन का उद्घाटन किया. जबलपुर-गोंदिया के बीच ब्रॉडगेज लाइन के प्रथम चरण की आज शुरुआत हुई जो सुकरी मंगेला तक चलाई जाएगी. जबलपुर-बालाघाट ब्राडगेज परियोजना का पहला चरण शुरू हो गया.
जबलपुर के बाद प्रभू ने रीवा, सीधी, खजुराहो, सिंगरौली रेललाइन का और सीधी रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यमंत्री ललिता यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे मप्र में भारी निवेश करेगा. देश के विकास के लिए मप्र में निवेश जरूरी है. हर स्मार्ट सिटी में विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा देश में शुरुआत भोपाल के हबीबगंज से होगी.