Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

26 October 2016

मिस्त्री को टाटा संस चेयरमैन पद से हटाया गया

मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाया

मुंबई: सायरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाया गया. मिस्त्री को हटाए जाने के बाद बोर्ड ने रतन टाटा को चार माह के लिए दोबारा से अंतरिम पदभार सौपने को दिया. वह चार महीने तक इस पद पर बने रहेंगे. नए चेयरमैन की खोज पांच सदस्यों वाली एक समिति करेंगी. इस समिति में रतन टाटा के अलावा, उद्योगपति वेणु श्रीनिवासन, बेन कैपिटल प्राइवेट इक्विटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चंद्रा, राजनयिक एवं अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत रोनेन सेन तथा वार्बिक मैन्यूफैक्चरिंग ग्रुप के संस्था एवं चेयमैन तथा भारतीय प्रबंध संस्थान खड़गपुर के स्नातक लार्ड कुमार भट्टाचार्य को रखा गया है. टाटा संस के पदाधिकारियों को सिलेक्शन नियमों के मुताबिक 4 महीने के अंदर नए चेयरमैन चुनने की प्रक्रिया हर हाल में पूरी करनी है.

साइरस मिस्त्री को नमक से लेकर ट्रक बनाने वाले 100 अरब डॉलर के इस विशाल कंपनी समूह का नेतृत्व चार साल पहले सौंपा गया था. मिस्त्री ने 29 दिसंबर 2012 को रतन टाटा की जगह टाटा समूह की इस होल्डिंग कंपनी के चेयरैमन का पद संभाला था. बोर्ड ने कंपनी की बागडोर मिस्‍त्री के हाथ में देते हुए 2022 तक उनके लिए इस कारोबार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्‍य दिया था. टाटा ग्रुप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी चेयरमैन को बर्खास्त किया गया है.

साइरस पलोनजी मिस्त्री एक भारतीय व्यापारी है जो 28 दिसंबर 2012 को टाटा ग्रुप के अध्यक्ष बने थे. सायरस मिस्त्री टाटा ग्रुप के छठे अध्यक्ष हैं. सायरस मिस्त्री पहले शापूरजी पोलानजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर थे और उनकी लीडरशिप में शापूरजी पोलानजी कंस्ट्रक्शंस एक बिलियन डॉलर कंपनी बनी थी.

फिलहाल सायरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने के कारण का खुलासा नहीं किया गया है. अटकले लगाई जा रही है कि फ्लैगशिप ब्रांड टाटा स्टील की खस्ता हालत, घाटे में चल रही कंपनियों को छांटने और केवल लाभ देने वाले उपक्रमों पर ही ध्यान देने के उनके दृष्टिकोण, यूरोप में घाटे में चल रहे इस्पात करोबार की बिक्री का मामला, कई कानूनी मामलों में फंसने के चलते उनके हटाए जाने की वजह माना जा रहा है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus