News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
3 October 2016
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया बनी नंबर 1
कोलकाता: कोलकाता टेस्ट मैच में रविवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 178 रन से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर एक पायदान पर पहुंच गई है. भारत ने ईडन गार्डन पर शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई. इस जीत के बाद भारतीय खेल प्रेमी जीत के जश्न में डूबे.
विराट कोहली की टीम ने घरेलू मैदान पर भारत के 250वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 376 रन का विशाल लक्ष्य दिया. मेहमान टीम ने शुरू में बेहतर खेल दिखाया लेकिन चाय के बाद के सत्र में टीम बुरी तरह बिखर गई और 81.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गई. इससे पहले घरेलू टीम ने दूसरी पारी में 76.5 ओवर में 263 रन बनाए.
भारत के लिए अश्विन(82 रन देकर) और रविंद्र जडेजा(41 रन देकर) ने तीन तीन विकेट चटकाये. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करके 46 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए. वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद शामी ने भी 3 विकेट हासिल कर दोनों गेंदबाजों का शानदार साथ दिया. भुवनेश्वर कुमार ने भी एक विकेट चटकाया. टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मैन ऑफ द मैच दिया गया.
कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में 15 बल्लेबाज पगबाधा(LBW) आउट हुए. एक मैच में सबसे अधिक खिलाड़ियों के पगबाधा आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड बन गया.
अब दोनों टीमें के बीच आठ अक्तूबर को इंदौर में तीसरे टेस्ट होंगा. इसके बाद टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.