News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 September 2016
भारत-फ़्रांस 36 राफेल विमान करार हुआ
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार को फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी का ऐतिहासिक सौदा किया. इससे पहले भारत ने 20 साल पहले रूस से सुखोई लड़ाकू विमान खरीदे थे. उसके बाद का यह सबसे बड़ा लड़ाकू विमान सौदा है. 59 हजार करोड़ के इस करार पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और फ्रांस के रक्षामंत्री जीन वेस ली ड्रायन ने दस्तखत किए. मोदी सरकार ने संप्रग सरकार की तुलना में ज्यादा सौदेबाजी कर फ्रांसीसी कंपनी देसो की बजाए वहां की सरकार के जरिए सौदा किया और 5,601 करोड़ की बचत की. भारत को संभवतः 2019 में पहला राफेल विमान मिलेंगा.
इस खरीद से भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता में इजाफा होंगा और पाकिस्तान के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी. इस सौदे के लिए बातचीत 1999-200 में शुरू हुई थी.
विशेषज्ञों के मुताबिक राफेल ऊंचे इलाकों में लड़ने में माहिर है. राफेल एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. हालांकि अधिकतम भार उठाकर इसके उड़ने की क्षमता 24500 किलोग्राम है. विमान में ईंधन क्षमता 4700 किलोग्राम है. राफेल की अधिकतम रफ्तार 2200 से 2500 तक किमी प्रतिघंटा है. इसकी रेंज 3700 किलोमीटर है. इसमें 1.30 mm की एक गन लगी होती है जो एक बार में 125 राउंड गोलियां निकाल सकती है. इसके अलावा इसमें घातक एमबीडीए एमआइसीए, एमबीडीए मेटेओर, एमबीडीए अपाचे, स्टोर्म शैडो एससीएएलपी मिसाइलें लगी रहती हैं. ब्रह्मोस जैसी 6 एटमी हथियार वाली मिसाइल ले जाने की क्षमता.