News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 September 2016
मुख्यमंत्री सिंह को मिला ग्लोबल एग्रीकल्चरल अवार्ड
भोपाल: नौवे ग्लोबल एग्रीकल्चरल लीडरशिप अवार्ड में मध्यप्रदेश सम्मानित हुआ. भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा आयोजित नौवीं ग्लोबल एग्रीकल्चरल लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरुस्कार दिये गये. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पॉलिसी लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया. कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में ये अवार्ड ग्रहण किया. मध्यप्रदेश चार बार कृषि कर्मण अवार्ड से भी सम्मानित हो चुका है. कार्यक्रम में हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल सर्वश्री कप्तान सिंह सोलंकी एवं राम नाईक ने अवार्ड दिये.
इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति श्री पी.जे. कुरियन एवं भारतीय कृषि और खाद्य परिषद के अध्यक्ष श्री खान और महानिदेशक श्री सिन्हा मौजूद थे. मध्यप्रदेश ने पिछले 10 वर्ष में कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. वर्ष 2014-15 में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में विकास दर 24.94 प्रतिशत दर्ज की गयी है.