News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 September 2016
भोपाल चिंकी ने जीता स्वर्ण पदक
भोपाल: मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल की शूटरों ने गबाला अजरबैजान में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में कमाल किया. भोपाल की चिंकी यादव ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता. चिंकी ने 25 मीटर पिस्टल टीम में गौरी शरण और संजना शेरावत के साथ मिलकर स्वर्णिम सफलता हासिल की. भोपाल की मनीषा कीर ने भी कांस्य पदक जीता. इस तरह भारत ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को तीन स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते. अब कुल पदकों की संख्या 23 हुई जिनमे नौ स्वर्ण पदक है. भारत पदक तालिका में रूस के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
भारत ने दो टीम स्वर्ण पदक जूनियर बॉयज में और एक स्वर्ण अहनाद जवांदा(25 मीटर पिस्टल) के माध्यम से जीता. इसी वर्ग में गुरमीत सिंह ने रजत पदक जीता.
स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में 25 मीटर पिस्टल(चिंकी यादव, गौरी शरण, संजना शेरावत), 25 मीटर पिस्टल (अहनाद, गुरमीत, अर्जुन दास). जबकि तीसरा सोने का तमगा अहनाद जवांडा ने व्यक्तिगत पुरूष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता. भारत को इकलौता कांस्य महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में आया. प्रगति गुप्ता, सौम्या गुप्ता और मनीषा कीर की टीम ने भारत की झोली में कांस्य पदक डाला.