Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 September 2016

जबलपुर डेयर डेविल्स ने रचे तीन कीर्तिमान

जबलपुर डेयर डेविल्स तीन कीर्तिमान

जबलपुर: एक बार फिर सिग्नल कोर की डेयर डेविल्स टीम ने नए विश्व कीर्तिमान अपने नाम किए. एक नया रिकॉर्ड बना और दो पहले के रिकॉर्ड टूटे. इससे पहले डेयर डेविल्स टीम के नाम 21 विश्व रिकॉर्ड है. जांबाजों ने कठिन मेहनत का परिचय देते हुए वन एसटीसी स्थित रॉबर्ट ट्रेक टीटीआर ग्राउंड पर ये कीर्तिमान रचे. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद म.प्र. उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

गाडी हैंडल सफ़र

कैप्टन मनप्रीत सिंह ने सधे हुए कदमो के साथ 75.2 किलोमीटर तक अगली सीट पर खड़े होकर रॉयल इनफील्ड चलाई 2 घंटे 24 मिनट 12 सेकंड लगे. बाइक की रफ्तार इस दूरी को तय करने में 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. 5 दिसंबर, 2015 को इंदौर के रत्नेश पांडे का 32.3 किलोमीटर मोटर साइकल चलाकर बनाया रिकॉर्ड टूट गया.

सूबेदार आजाद सिंह ने 17.7 सेकंड में अपने सिर पर फुटबॉल रखकर 100 मीटर दौड़े. इससे पहले ब्रिटेन के डेनियल कटिंग ने 2011 में 18.53 सेकंड में यह दूरी तय की थी.

सिर पर फुटवाल जबलपुर डेयर डेविल्स

हवलदार संदीप कुमार ने 46.4 किलोमीटर की दूरी हैंडलबार पर बैठकर तय की यह विश्व का पहला कीर्तिमान था 800 मीटर के राउंड ट्रेक पर 58 राउंड बाइक चलाई. 1 घंटे 27 मिनट 31 सेकंड का समय लगा. वे इसके लिए 1 साल से अभ्यास कर रहे हैं.

इस अवसर पर मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा, न्यायाधीश राजेश मेनन और न्यायाधीश सुजॉय पॉल के साथ जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजन जनरल डीवीएस राणा, एवीएसएम,एस एम व वीएसएम व सिग्नल कोर के कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर के.विनोद मौजूद रहे. डेयर डेविल्स टीम द्वारा बनाए गए तीनो विश्व कीर्तिमानों की वीडियोग्राफी की गई. तीनों विश्व कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्‌स के मानदंडों के तहत पूरे किए गए हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus