News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 September 2016
उपग्रह इनसैट 3डीआर का हुआ सफल प्रक्षेपण
श्रीहरिकोटा: भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में कामयाबी की नयी इबारत लिखते हुए गुरुवार को अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीआर को जीएसएलवी-एफ 05 के माध्सम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. इस 49.13 मीटर उंचे रॉकेट को यहां के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम करीब 4:50 बजे प्रक्षेपित किया गया. इस अंतरिक्ष स्टेशन के दूसरे प्रक्षेपण स्थल से इसे चार बजकर 10 मिनट पर छोड़ा जाना निर्धारित किया गया था. इसके प्रक्षेपण में 40 मिनट की देरी हुयी. क्रायोस्टेज फिलिंग ऑपरेशन में देरी के कारण प्रक्षेपण में बिलंब हुआ. करीब 17 मिनट के बाद इस 2,211 किलोग्राम के इनसैट-3डीआर को भूस्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में स्थापित कर दिया.
इनसैट 3डीआर एक अत्याधुनिक मौसम सेटेलाइट है. इनसैट 3डीआर जमीन से लगभग 70 किलोमीटर की ऊचांई तक 40 स्तरों पर वायुमंडल का तापमान और 15 किलोमीटर तक 21 स्तरों पर नमी का लेवल सही-सही माप सकता है. इनसैट-3डीआर को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसका जीवन 10 साल का होगा. यह पहले मौसम संबंधी मिशन को निरंतरता प्रदान करेगा तथा भविष्य में कई मौसम, खोज और बचाव सेवाओं में क्षमता का इजाफा करेगा. यह मिशन जीएसएलवी की 10वीं उडान थी और इसका भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के लिए खासा महत्व है क्योंकि यह स्वदेशी 'क्रायोजेनिक अपर स्टेज' वाले रॉकेट की पहली परिचालन उड़ान है.
जीएसएलवी-एफ 05 ने स्वदेश में विकसित क्रायोजेनिक अपर स्टेज की सफलता की हैट्रिक भी बनाई है. इनसैट 3डीआर के सफल प्रक्षेपण के बाद मौसम की सटीक जानकारी लेने में अब भारत को विदेशी एजेंसियों पर निर्भर नहीं रहना होगा. ये उपग्रह मौसम से संबंधित तस्वीरें हर 26 मिनट पर धरती पर उपग्रह केन्द्र को भेजेगा.