Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 April 2017

फोर्ब्‍स अंडर 30 सूची में भोपाल के चार युवा शामिल

फोर्ब्‍स में भोपाल के चार युवा

भोपाल: दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स इंडिया ने '30 अंडर 30 एशिया' की सूची जारी की. फोर्ब्स की इस सूची में एशिया के उन 30 युवाओं को शामिल किया है, जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम है और उन्होंने इतनी कम उम्र में दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई हो. फोर्ब्स मैग्जीन में भोपाल के चार युवाओं को शामिल किया गया है. इसमें यंग एप डेवलपर और स्टार्टअप के लिए काम करने वाले हर्ष सोंगरे, आफरीन अंसारी, श्रेया मिश्रा, रिचा सिंह को चुना है. सूची में भारत के 53 युवाओं को जगह मिली है. जबकि पहले नंबर पर चीन है जिसमें 76 लोगों को शामिल किया गया है.

हेल्थ केयर एंड साइंस कैटेगरी में हर्ष सोंगरे, आफरीन अंसारी और ऋचा सिंह का नाम है उन्होंने डिसआर्डर बच्चों के लिए एप बनाया है, जो इन बच्चों की मदद करता है. आफरीन अंसारी अलग-अलग तरह के डिसऑर्डर से पी़ड़ित बच्चों के लिए कान्टेंट राइंटिंग करती है.

ई-कॉमर्स कैटेगरी में भोपाल की श्रेया मिश्रा को उनके स्टार्टअप 'फ्लाईरोब' के लिए रिटेल एंड ई-कॉमर्स कैटेगरी में जगह मिली है. श्रेया का यह स्टार्टअप मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू के अलावा 10 अन्य शहरों में महंगे पार्टी वियर ड्रेसेस रेंट पर देता है. इसके को-फाउंडर तुषार सक्सेना भी भोपाल से हैं और कैंपियन स्कूल से पासआउट है. श्रेया ने आईआईटी मुंबई से अपने दो दोस्त प्रणय सुराना और तुषार सक्सेना के साथ 25 लाख में यह स्टार्टअप 2015 में शुरू किया था. तीनों मैकेनिकल इंजीनियर हैं.

इस सूची में इंडिया से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एथलीट दीपा करमाकर, ओलिंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी जगह है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus