Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

25 April 2017

बाबा रामदेव की मौत की झूठी अफवाह फैली

बाबा रामदेव की मौत अफवाह

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर मंगलवार दोपहर एक मेसेज वायरल किया गया. इसमें मुंबई-पुणे हाइवे पर सड़क दुर्घटना में योगगुरु बाबा रामदेव की मौत को तस्वीरो के साथ वयां किया गया. ख़बर में बाबा रामदेव स्ट्रेचर पर लेटे हुए दिखाए गए हैं. साथ में एक्सिडेंटल गाड़ी की भी फोटो वायरल की गई है. इस संदेश के फैलते ही हड़कंप मच गया और लोग आधिकारिक स्रोतों से इस खबर की पुष्टि में जुट गए. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद रामदेव के अनुयायियों ने खबर की सत्यता के लिए पतंजलि योगपीठ और योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़े लोगों को फोन करना शुरू कर दिया. जबाब मिला योग गुरु बाबा रामदेव पूर्ण रूप से स्वस्थ और सुरक्षित हैं.

फेक मैसेज में लिखा गया कि पुणे टु मुंबई हाईवे पर हुए कार हादसे में बाबा रामदेव की मौत हो गई. कार दुर्घटना में मौत की जो तस्वीरे पेश की गई है. यह तस्वीर 2011 की है जब अनशन के सातवें दिन बाबा रामदेव की तबीयत बिगड़ गई थी. वही दुर्घटना में जो गाड़ी दिखाई गई है वह इसी महीने 17 तारीख को बिहार के बक्सर में एनएच 84 पर कृष्णब्रह्म के पास आरा के तरारी के जिला पार्षद अमृतेश पांडे की गाड़ी जिसमे अगला टायर फटने से पांडे के मौके पर ही मौत हो गई थी. दरअसल ये फोटो पिछले साल दिसबंर, 2016 में भी वायरल हुई थी.

इन अफवाहों के बाद हरिद्वार में पतंजलि के प्रवक्ता एस. के. तिजारावाला ने बयान जारी किया और बताया ये शरारती तत्वों ने द्वारा अफवाह फैलाई गई है.

बाबा रामदेव ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, हरिद्वार में आज योग शिविर लगाया. उसमें हजारों योगी आए. मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं. किसी तरह की अफवाह में यकीन ना करें.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus