Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 April 2017

जेईई मेंस रिजल्ट कल्पित को पहला और अनन्य को 10वा स्थान

जेईई मेंस रिजल्ट घोषित

इंदौर: जेईई मेंस परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई ने गुरुवार को घोषित किया. परीक्षा में पहली बार किसी को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. जीहाँ एक कंपाउंडर के बेटे कल्पित वीरवाल ने परीक्षा में टॉप किया और शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके इतिहास रचा है. रिजल्ट में राजस्थान उदयपुर के कल्पित ने पहला स्थान हासिल किया है. कल्पित को एग्जाम में 360 में से 360 नंबर मिले है. वही इस परीक्षा में इंदौर के अनन्य शर्मा देश में 10वें स्थान पर रहे है. राजधानी के रोहन गुप्ता यूपी टॉपर बने. रोहन की ऑल इंडिया रैंक 43 रही.

परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल को ऑफलाइन और 8 और 9 को ऑनलाइन आयोजित गया था.

सीबीएसई द्वारा यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जेईई) मेंस देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समेत अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए यह आयोजित होती है.

इस बार विभिन्न केटेगरी की विस्तृत कट-ऑफ इस प्रकार है, सामान्य - 81, ओबीसी नॉन-क्रिमी लेयर - 49, एससी- 32, एसटी - 27.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus