Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 April 2017

मरणोपरांत सुंदरलाल पटवा पदम् विभूषण से सम्मानित

सुंदरलाल पटवा पदम् विभूषण सम्मान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पद्म सम्मान से चयनित 44 लोगों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री सम्मान से नवाजा. प्रदेश के भाजपा के कद्दावर नेता बड़े साहब स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा को मरणोपरांत सम्मानित किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पटवा का पुरूस्कार उनकी पत्नी फूलकुंवर पटवा ने पुरूस्कार ग्रहण किया. सम्मान समारोह गुस्र्वार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया.

राष्ट्रपति ने 44 पद्म पुरस्कार विजेताओं को किया सम्मानित. 3 को पद्म विभूषण, 4 को पद्म भूषण और 37 को पद्मश्री. आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जगदीश वासुदेव, इतिहासकार भावना सोमैया, जैन धर्मगुर जैनाचार्य रत्नासुंदेरसुरी महाराज और गायक केजे यशुदास सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया. पदश्री से सम्मानित चर्चित चेहरों में क्रिकेटर विराट कोहली, ओलंपियन दीपा कर्मकार, साक्षी मलिक, शेफ संजीव कपूर, पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल और गायक कैलाश खेर शामिल रहे.

इस साल पद्म पुरस्कारों के लिये जनवरी में चयनित लोगों में 7 पद्म विभूषण, 7 पद्म भूषण और 75 पद्मश्री सम्मान के लिये चुना गया. इनमें 70 पुरुष, 19 महिलायें, 5 विदेशी मूल या अनिवासी भारतीय शामिल हैं जबकि 6 को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में ये सम्मान प्रदान किया. समारोह में सुरेंद्र पटवा, सांसद सुधीर गुप्ता, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन मौजूद थे.

गौरतलब है कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिये सर्वाच्च नागरिक सम्मान के रूप में तीन श्रेणी वाले पद्म पुरस्कारों में अप्रतिम उत्कृष्ट सेवाओं के लिये पद्म विभूषण, शीर्ष स्तर की उल्लेखनीय सेवाओं के लिये पद्म भूषण और किसी भी क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिये पद्मश्री सम्मान दिया जाता है. पद्म पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को हर वर्ष दिये जाते हैं. इन पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus