News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 April 2017
राजमाता के जीवन पर आधारित फिल्म की टैक्स फ्री
ग्वालियर: राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर आधारित फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' उप्र के बाद मप्र में भी टैक्स फ्री हुई. राजमाता श्रीमती विजयाराजे सिंधिया ने भारतीय राजनीति में नए विचारो का वृक्षारोपण किया फिल्म के माध्यम से इसे दर्शाया गया है. उनके जीवन पर बनी यह फिल्म 21 अप्रैल को देश भर में रिलीज हुई. उनका मध्यप्रदेश के विकास में असाधारण योगदान रहा है.
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने राजमाता के गृह प्रदेश मध्यप्रदेश में फिल्म को कर मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया. उप्र में योगी सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री है. श्रीमती सिंधिया ने गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा का भी आभार व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' श्रीमती मृदुला सिन्हा की किताब 'राजपथ से लोकपथ' पर आधारित है. कहा कि राजमाता के समर्पण से हमें प्ररेणा मिलती है.
इस फिल्म में अभिनेत्री एवं मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विजयाराजे का किरदार निभाया है. उनके अलावा, इस फिल्म में विनोद खन्ना, सचिन खेडेकर एवं राजेश शृंगारपुरे भी है.
स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थी. उनकी एक बेटी वसुंधरा राजे सिंधिया राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं, जबकि दूसरी बेटी यशोधरा राजे मध्यप्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री हैं.
जोधपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की माता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया की जीवनी पर आधारित फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' का शो देखने के लिए शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. न्यू कोहिनूर में शो को देखने के लिए महापौर, विधायक कैलाश भंसाली के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व पार्षद पहुंचे.