News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
9 April 2017
मुख्यमंत्री ने दीनदयाल रसोई योजना का किया शुभारंभ
ग्वालियर: राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रदेशवासियों को एक और सौगात दी. सरकार ने तमिलनाडु की बहुचर्चित 'अम्मा कैंटीन' और यूपी की 'अन्नपूर्णा भोजनालय' की तर्ज पर 'दीनदयाल रसोई योजना' की शुरुआत की. इसके तहत गरीबों को पांच रुपए में भोजन मिलेगा. यह योजना भाजपा के महान विचारक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर शुरू की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम ग्वालियर में इस योजना का शुभारंभ किया. मंत्री विजय शाह ने फूड कूपन खरीदकर भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया.
पांच रुपए की थाली में कोई भी व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकेगा. थाली में चार रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी. योजना की व्यवस्था की निगरानी जिला स्तरीय समन्वय व अनुश्रवण समिति करेगी. रसोई केंद्रों के लिए गेहूं और चावल एक रुपए प्रति किलो की दर से उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध करवाया जायेंगा. पानी और बिजली की व्यवस्था नगर निगम मुफ्त में करेंगे.
मध्य प्रदेश की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि सात अप्रैल से यह योजना प्रदेश के 51 जिलों में से 49 जिलों के मुख्यालयों पर शुरू हो गई. चुनाव के कारण दो जिलो में योजना शुरू नहीं हुई है. जरूरत पड़ने पर एक से अधिक केंद्रों पर इसे स्थापित किया जायेंगा. मुख्यमंत्री की मंशानुसार नगरीय क्षेत्रों में व्यवसाय और मजदूरी करने वाले गरीबों को आवास व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की समुचित व्यवस्था के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है.
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, महपौर विवेक नारायण शेजवलकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.