News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 April 2017
सहकारी वितरण समिति में आग से 25 जिंदा जले
छिंदवाडा: सहकारी राशन वितरण की दुकान पर केरोसीन तेल ने भयानक आग पकड़ी 25 लोगो की मौत हो गई. हालाँकि एसपी ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कई लोग आग की भयंकर में लपटों में झुलस गए. यह दुर्घटना अमरवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत हर्रई की बारगी सोसाइटी में शुक्रवार दोपहर को केरोसिन वितरण के दौरान हुई. राशन लेने के लिए ग्रामीण केंद्र के बाहर कतार लगाये हुए थे. इस दौरान केंद्र के भीतर भी कई लोग मौजूद थे. अंदर फैली भयावह आग ने किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर ट्वीट करके शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है जिन्होंने छिंदवाडा में आग की घटना में अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुखद घटना को व्यक्त करना शब्दों से परे है.'
इसी बीच, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.