News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
8 April 2017
अभिनेता विनोद खन्ना की बीमारी की तस्वीर वायरल
मुंबई: अपने ज़माने के प्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना की अस्पताल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. दरअसल विनोद् खन्ना इन दिनों बीमार चल रहे हैं और वे अस्पताल में भरती हैं. तस्वीर में विनोद खन्ना इतने कमजोर दिख रहे हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है. उनके साथ तस्वीर में उनकी दूसरी पत्नी कविता खन्ना और बेटा साक्षी खन्ना भी उनके सपोर्ट के लिए खड़े नजर आ रहे हैं. बीते शुक्रवार रात उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या की वजह से अचानक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.
यह तस्वीर अस्पताल में ही ली गयी है. वे पेशेंट ड्रेस पहने हुए है, हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये तस्वीर ऑरिजनल है या नहीं. विनोद खन्ना की इस तस्वीर के जारी होने के बाद उनके फैंस फिक्रमंद हैं.
70 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और वे गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद हैं. वे आखिरी बार 2015 की फिल्म दिलवाले में नज़र आए थे. वे करीब 144 फिल्मों में काम कर चुके है.
विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर, 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था बंटवारे के बाद उनका परिवार मुंबई में बस गया था. विनोद के परिवार में पहली पत्नी गीतांजलि और बेटे राहुल-अक्षय हैं. वही दूसरी पत्नी कविता से उनको बेटा साक्षी और बेटी श्रद्धा हैं. विनोद खन्ना की फिल्म में एंट्री अभिनेता सुनील दत्त के जरिये हुई थी.