News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 August 2017
इंदौर की पद्मश्री डॉ. भक्ति यादव का हुआ निधन
इंदौर: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर भक्ति यादव का सोमवार को निधन हुआ. वे 92 वर्ष की थीं और इस वर्ष ही उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था. वे लम्बे समय से बीमार थी. लेकिन उन्होंने अपनी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी. उन्हें डॉक्टर दादी भी कहते थे.
डॉक्टर भक्ति यादव के नाम 64 साल में एक लाख से ज्यादा महिलाओं की डिलिवरी कराने का रिकॉर्ड भी है.
वे इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की पहली महिला डॉक्टर थीं. उन्होंने 1952 में एमबीबीएस के बाद यही से एमएस किया.
उन्हें को मध्यप्रदेश की पहली महिला रोग विशेषज्ञ माना जाता है. डॉ. भक्ति यादव सन् 1948 से ही गरीब तबके का नि:शुल्क उपचार कर रही थीं. जानकारी के अनुसार वे प्रसव कराने के लिए भी कोई शुल्क नहीं लेती थीं. उनका जन्म उज्जैन जिले के महिदपुर में 3 अप्रैल 1926 को हुआ था. वे परदेशीपुरा में अपने वात्सल्य नर्सिंग होम का संचालन करती थीं.
डॉ. यादव ने शोध पत्र 'प्रेग्नेंसी इन एडवोसेशंस' में 1962 में ही यह उल्लेख किया था कि आने वाले समय में 12 से 17 वर्ष की आयु की बालिकाओं में कौमार्य के समय गर्भावस्था की समस्या सबसे ज्यादा होगी.