Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 August 2017

पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घनाग्रस्त 23 की मौत

ट्रेन एक्सीडेंट 23 मौत

मुजफ्फरनगर: पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के नजदीक शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 23 की मौत और कई अन्य घायल हुए. सभी घायलों को खतौली अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा दिल्‍ली से करीब 100 किलोमीटर दूर खतौली में हुआ. खतौली मुजफ्फरनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर है. NDRF की टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी है. उत्कल कलिंग एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 10 रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं.

दुर्घटना में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरे. यह ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था लेकिन पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन के पटरी से उतरने की इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

रेलवे ने मृतकों के लिए 3.5 लाख रुपये, घायलों के लिए 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 25 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की.

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना: जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 0131 2436918, 2436103. 2436564 खोले गए हैं. यह कंट्रोल रूम कलक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में खोला गया हैं.

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने दो मंत्रियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे की खबर से उन्हें धक्का पहुंचा है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus