Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

27 August 2017

आरबीआई ने जारी किए 200 और 50 रुपए के नए नोट

आरबीआई जारी 200, 50 के नोट

मुंबई: देश में पहली बार शुक्रवार को 200 रुपये के नोट जारी हुआ. आरबीआई के सामने लाइन लगाकर खड़े रहे लोग. लोग लाइन में 50 रुपये और 200 रु के नोट निकालने के लिए खड़े थे. 200 रू के नोट का काफी दिनों से इंतजार हो रहा था. महात्मा गांधी(न्यू) सीरीज के तहत इस नोट को रिलीज करने की सूचना आधिकारिक रूप से आरबीआई ने दी थी. आरबीआई ने इस नोट का सैंपल जारी करते हुए इसके फीचर्स की भी जानकारी दी थी.

अभी तक 100 और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था. इसके जारी होने के बाद लेनदेन में अधिक आसानी होगी.

200 रुपये के नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का मोटिफ दिया गया है. नोट का बेस कलर चमकीला पीला रखा गया है और महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचों बीच है. नोट में और भी कई डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का प्रयोग किया गया है. नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो है और किस साल में नोट को प्रिंट किया गया है, यह नोट के लेफ्ट में छपा होगा.

पिछले साल नोटबंदी की घोषणा के बाद से यह चौथा नया नोट जारी किया जा रहा है. नोटबंदी के बाद 2000, 500, 50, 1 और अब 200 का नोट जारी हुआ है.

अभी भारत में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 के मिलाकर 9 तरह के नोट चलते हैं. 200 का नोट दसवां नोट है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus