News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
9 August 2017
सुप्रीम कोर्ट जज दीपक मिश्रा बने चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया
दिल्ली: देश के अगले चीफ जस्टिस भारत(CJI) के नाम का ऐलान हुआ. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी. मिश्रा अगले सीजेआई होंगे. उनका कार्यकाल 2 अक्टूबर, 2018 तक रहेगा. मिश्रा 28 अगस्त को भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे. कानून मंत्रालय की ओर से आज अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए मिश्रा की नियुक्ति की घोषणा की गई है.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की जगह लेंगे. जस्टिस खेहर का कार्यकाल 27 अगस्त खत्म हो रहा है. अनुभव के आधार पर वे जेएस खेहर के बाद वे सबसे वरिष्ठ जज हैं.
जस्टिस मिश्रा CJI बनने वाले ओडिशा के तीसरे व्यक्ति होंगे. उनसे पहले ओडिशा से जस्टिस(रिटायर्ड) रंगनाथ मिश्रा और जस्टिस(रिटायर्ड) जी. बी. पटनायक चीफ जस्टिस रह चुके हैं.
जस्टिस मिश्रा मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज करने वाली पीठ के अध्यक्ष रहे हैं. मेमन को फांसी की सजा सुनाने के बाद उन्हें लाल स्याही से लिखा धमकी भरा ख़त मिला था. इसमें लिखा था, ‘हम तुम्हे नही छोड़ेंगे’. जस्टिस मिश्रा निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखने वाली पीठ के भी अध्यक्ष रहे हैं. 30 सितंबर को जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पीठ ने ही श्याम नारायण चौकसे की याचिका पर फैसला सुनाते हुए देश के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलाए जाने का आदेश दिया था.
जस्टिस दीपक मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर, 1953 को ओडिशा में हुआ था. उन्होंने ओडिशा हाईकोर्ट से वकालत की शुरुआत की थी. फिर ओडिशा हाईकोर्ट के जज बने. इसके बाद एमपी हाईकोर्ट, पटना हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहते हुए उन्होंने 5 हजार से ज्यादा मामलों में फैसला सुनाया और लोक अदालतों को ज्यादा प्रभावशाली बनाने का काम किया. फिर उन्हें दिल्ली चीफ जस्टिस के पद से सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर पदोन्नति दी गई. वर्तमान में वे देश की सर्वोच्च नयायालय सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज हैं.