News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
5 August 2017
गोपालकृष्ण गांधी को हरा उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में शनिवार को वेंकैया नायडू ने भारी मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गोपाल कृष्ण गांधी को 272 मतों से परास्त किया. 760 वैध मतों में से वेंकैया नायडू को कुल 516 मत वही गोपाल कृष्ण गांधी को 244 मत मिले. जीत के लिए 381 मतों की आवश्यकता थी. वेंकैया नायडू देश के 13वे उप-राष्ट्रपति बने. नायडू को 68 फीसदी वोट मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 32 फीसदी वोट मिले. मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा. इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में 98.21 प्रतिशत मतदान हुए.
इस मतदान में 785 में से 771 सांसदों ने मतदान किया था. 11 वोट अवैध घोषित किये गये. उप-राष्ट्रपति चुनाव में 24 सांसदों ने अपनी पार्टी को धोखा दिया, क्रॉस वोटिंग की. उपराष्ट्रपति चुनाव में 14 सांसद अनुपस्थित रहे.
वेंकैया नायडू को एनडीए सरकार ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना था. वही विपक्ष ने गोपाल कृष्ण गांधी को चुना था.
वेंकैया नायडू आंध्रप्रदेश के नेल्लूर के रहने वाले हैं. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और वाजपेयी युग से ही संगठन में अहम भूमिका निभाते रहे हैं.
मनोनीत राज्यसभा सांसद रेखा व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वोट डालने संसद भवन पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने डाले वोट.
वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी.