News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
6 August 2017
विजेंद्र सिंह ने चीनी बॉक्सर को दी करारी शिकस्त
मुंबई: बीजिंग ओलम्पिक-2008 के कांस्य पदक विजेता और भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने चीन बॉक्सर के जुल्पिकार मैमैतियाली को धूल चटाई. यह महामुकाबला 10 राउंड तक चला. इस जीत के साथ विजेंद्र ने अपने विजयी क्रम को जारी रखा. विजेंदर का यह नौवां पेशेवर मुकाबला था. वहीं चीनी मुक्केबाज की यह पेशेवर मुकाबले में पहली हार है. जुल्पिकार अपने पिछले नौ पेशेवर मुकाबलों में अजेय थे. शनिवार रात मुंबई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया(एनएससीआई) में चली फाइट में विजेंदर ने जीत हासिल की.
यह एक दोहरा खिताबी मुकाबला था. जिसमें जीतने वाला खिलाड़ी अपने खिताब को बचाने के साथ ही दूसरे का खिताब जीतने का भी हकदार था. इसी के साथ विजेंदर ने अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मीडिलवेट खिताब बचाया और साथ ही अपने विपक्षी का डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मीडिल वेट खिताब भी हासिल कर लिया.
भारतीय मुक्केबाज ने 10 राउंड का यह मुकाबला जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीता. जजों ने फैसले में विजेंदर के पक्ष में 96-93, 95-94, 95-94 का स्कोर दिया. पेट से नीचे के हिस्से पर प्रहार करने की वजह से जुल्पिकार के अंक कटे जो बाद में उन पर भारी पड़े.
बैटलग्राउंड एशिया में भारत के दो अनुभवी मुक्केबाजों ओलंपियन अखिल कुमार तथा जितेंद्र कुमार ने भी अपना प्रो मुक्केबाजी पदार्पण किया और जीत हासिल की. 2008 में बीजिंग ओलम्पिक के क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंचे अखिल ने ऑस्ट्रेलिया के टाई गिलक्रिस्ट को और जितेंदर कुमार ने थाईलैंड के थानेट लिखितकंपोर्न को हराया.
भारत के नीरज गोयत ने फिलिपींस के एलन तनादा को जजों के सर्वसम्मत फैसले के आधार पर हराकर अपने डब्लूबीसी एशिया पसिफिक़ वेल्टरवेट खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया.
भारत के असद आसिफ ने फिलीपींस के लैरी अबारा को, कुलदीप ढांडा ने सचिन भोत को और धम्रेंदर ग्रेवाल ने इसाक स्लैड को पराजित किया.
राष्ट्रमंडल खेल-2006 के विजेता अखिल कुमार, जितेंद्र कुमार, अशद आसिफ, कुलदीप ढांडा, धर्मेद्र गिरेवाल, प्रदीप खारेरा ने अपने मुकाबालों में विजयी रहे.
मुकाबले के बाद विजेंदर ने कहा, मुझे मुकाबले के 10वें राउंड तक जाने की उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा कि यह मुकाबला अधिकतम पांच-छह राउंड तक चलेगा इसलिए मैं अपनी रणनीति के अनुसार नहीं लड़ पाया. मैं चीन को बताना चाहता हूं कि हमारी सीमा में न घुसे. यह मुकाबला शांति के लिए है. मैं जुल्पिकार को उनकी बेल्ट वापस लौटाता हूं यह शांति के लिए संदेश है. मैं इस जीत को भारत-चीन की दोस्ती को समर्पित करता हूं. दोनों मुक्केबाजों के पास अब अपनी-अपनी बेल्ट रहेगी.
इस रोमांचक मुकाबले को देखने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बैडमैन गुलशन ग्रोवर सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद थीं.