Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 December 2017

अभिनेता शशि कपूर का बीमारी की वजह से निधन

अभिनेता शशि कपूर का निधन

मुंबई: लोकप्रिय अभिनेता शशि कपूर का आज सोमवार को 79 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. अपने समय में वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. शशि कपूर का असली नाम बलवीर राज कपूर था. पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर ने पृथ्वी थिअटर के नाटक 'शंकुतला' से अपना करियर बतौर बाल कलाकार शुरू किया था. राज कपूर की पहली फिल्म 'आग' और तीसरी फिल्म 'आवारा' में शशि ने अपने बड़े भाई राज कपूर के बचपन की भूमिकाएं निभाई थीं. यश चोपड़ा ने फिल्म 'धर्मपुत्र' के जरिए शशि की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कराई थी.

साल 1984 में उनकी पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे. शशि कपूर आखिरी बार साल 1998 में फिल्‍म 'जिन्‍ना' में नजर आए थे. यह फिल्म पाकिस्‍तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की बायोपिक थी.

साल 2011 में उनको भारत सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. साल 2015 में उनको दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. कपूर खानदान के वो ऐसे तीसरे शख्स थे जिन्हें ये सम्मान हासिल हुआ था. शशि कपूर ने अपने करियर में 160(148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. दीवार, सत्यम शिवम सुंदरम, नमक हलाल, सुहाग और त्रिशूल उनकी सुपरहिट फिल्में रही हैं. फिल्म दीवार में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर है. 'जब-जब फूल खिले' फिल्म के जरिए शशि की कामयाबी का सफर शुरू हुआ था. यह फिल्म गोल्डन जुबली साबित हुई थी.

शशि ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में काम किया था. इनमें द हाउसहोल्डर, शेक्सपियरवाला, बॉम्बे टॉकीज तथा हिट ऐंड डस्ट जैसी फिल्में शामिल हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शशि कपूर के निधन पर शोक जताया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus