Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

6 December 2017

मप्र खेल अलंकरण समारोह 2017 का हुआ आयोजन

मप्र खेल अलंकरण समारोह 2017

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी में मंगलवार को शिखर खेल अलंकरण समारोह 2017 का आयोजन किया गया. वर्ष 2017 के लिए एकलव्य, विक्रम एवं विभिन्न खेल पुरस्कारों के लिए प्रदेश के कुल 28 खिलाड़ियों को शिखर सम्मान से अलंकृत किया गया. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एकलव्य पुरस्कार विजेताओं को शासकीय नौकरी देने, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को बिना परीक्षा के पुलिस में नियुक्ति देने और अन्य शासकीय विभागों में भी ऐसी व्यवस्था करने की घोषणा की है. समारोह का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम में किया गया.

इस अवसर पर रियो पैरा ओलम्पिक के पदक विजेताओं सुश्री दीपा मलिक को 40 लाख रुपए, देवेन्द्र झांझरिया को 50 लाख रुपए, मरियप्पन थंगावेलू को 50 लाख रुपए और वरुण सिंह भाटी को 25 लाख रुपए तथा रियो ओलम्पिक-2016 में महिला कुश्ती में कांस्य पदक विजेता सुश्री साक्षी मलिक को 25 लाख रुपए की सम्मान निधि से सम्मानित किया गया.

भारतीय महिला हॉकी दल में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी की सुश्री अनुराधा देवी, पी. सुशीला चानू, रेणुका यादव तथा एल. फैली को 5-5 लाख रुपए की सम्मान निधि दी गई.

एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों में मनीषा कीर शूटिंग भोपाल, प्रत्यक्षा सोनी सॉफ्ट टेनिस भोपाल, प्रियम जैन वूशू अशोकनगर, माला कीर क्याकिंग-कैनोइंग भोपाल, सुदीप्ती हजेला घुड़सवारी इन्दौर, तितिक्षा मराठे तैराकी इन्दौर, विश्वजीत सेंधव रोइंग भोपाल, सुश्री हर्षिता तोमर सेलिंग भोपाल, पीयूष सिंह वेटलिफ्टिंग जबलपुर, पलाश समाधिया कराते शिवपुरी, अंचित कौर फेंसिंग ग्वालियर, ज्योति पारखे सॉफ्टबॉल इन्दौर, आकाश रूडेले कबड्डी इन्दौर तथा ईशिका शाह विलियर्ड-स्नूकर इन्दौर शामिल है.

विक्रम पुरस्कार प्रिंस परमार क्याकिंग-कैनोइंग टीकमगढ़, स्वेच्छा जाटव वूशू जबलपुर, संजय सिंह राठौड़ शूटिंग आगर-मालवा, सोना कीर रोइंग भोपाल, रीना सिंधिया कराते जबलपुर, शैला चाल्स सेलिंग भोपाल, अफ्फान यूसुफ हॉकी भोपाल, नरेन्द्र समेलिया खो-खो इंदौर, सरिता रैकवार पॉवर लिफ्टिंग जबलपुर और धर्मेन्द्र अहिरवार तैराकी-दिव्यांग ग्वालियर को प्रदान किया गया.

विश्वामित्र पुरस्कार तरूणा चावरे मल्लखम्ब उज्जैन और दविन्दर सिंह खनूजा पॉवरलिफ्टिंग इन्दौर को दिया गया.

स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार मल्लखम्ब खिलाड़ी चन्द्रशेखर चौहान उज्जैन को दिया गया.

स्व. प्रभाकर कुलकर्णी, इन्दौर को मरणोपरांत लाईफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन्दगी खेल के बिना अधूरी है. राजनीति में खेल आ जाये तो चमत्कार होता है, लेकिन खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए.

केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा की भारत सरकार खेलों इंडिया के विजन पर कार्य कर रही है. श्री राठौड़ ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व की सराहना करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य में ही उनकी विद्यालयीन और सैनिक शिक्षा संपन्न हुई है.

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने पैरा ओलम्पियन खिलाड़ियों के जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुये कहा कि इन खिलाड़ियों ने चुनौतियों का सामना संकल्प और कठोर परिश्रम से किया और सफलता प्राप्त की. दिल और दिमाग में जीत हासिल करने का जज्बा ही जीत को पक्का करता है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus