Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 December 2017

गुजरात-हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत

गुजरात-हिमाचल में भाजपा सरकार

अहमदाबाद/शिमला: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा के आज सोमवार को परिणाम घोषित किए गए. दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने स्पष्ट बहुमत हासिल किया. भाजपा के गढ़ गुजरात में कुल 182 सीटों में से बीजेपी को 99, कांग्रेस को 77 और अन्य को 6 सीट हासिल हुई. गुजरात में 22 साल से बीजेपी की सरकार है. अब लगातार छठवी बार भाजपा सरकार बनायेंगी. हिमाचल प्रदेश में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनी कांग्रेस के हाथ से निकला प्रदेश. हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 44, कांग्रेस को 21 और अन्य को 3 सीटे प्राप्त हुई.

सभी एग्जिट पोल में गुजरात, हिमाचल में बीजेपी की जीत का दावा किया गया था, जो सही साबित हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी का मैजिक चला है. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का भव्‍य स्‍वागत हुआ. पार्टी कार्यकर्ताओ ने देशभर में जीत का जश्न मनाया.

राज्य में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं. इस लिहाज से भाजपा को कम सीट और कांग्रेस को बढ़त हासिल हुई है.

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है. हालांकि पार्टी प्रदेश इकाई अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हार का मुंह देखना पड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं लोगों(गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के लोगों) को विश्वास दिलाता हूं कि हम इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने और लोगों की अथक सेवा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे'.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वस्तुत: हार स्वीकार करते हुए कहा, 'कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में बनने जा रही नयी सरकारों को बधाई देती है'.

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी को सिर मुड़ाते ही ओले पड़े.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि, 'यह जीत वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण के ऊपर विकासवाद की जीत है'.

गुजरात में विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम सीट से 55 हजार 671 वोटों से जीते. अहमदाबाद की घाटलोदिया सीट से बीजेपी के भूपेंद्रभाई पटेल 1.17 लाख वोटों से जीते. यह इन चुनावों में हार जीत का सबसे बड़ा अंतर रहा. वहीं कापरडा सीट पर कांग्रेस के जीतूभाई चौधरी केवल 170 वोटों से जीत पाए. उन्‍होंने बीजेपी के मधुभाई राउत को हराया. यह हार-जीत का सबसे छोटा अंतर रहा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus