News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 December 2017
इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण, चौथा देश बना भारत
बालासोर(ओडिशा): देश के लिए कामयाबी का एक और सुनहरा दिन बना आज का दिन. भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित एडवांस्ड एयर डिफेंस(एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का गुरुवार को सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर समुद्र तट के निकट स्थित व्हीलर आईलैंड(अब्दुल कलाम आईलैंड) परिसर से लक्ष्य मिसाइल पृथ्वी(मॉडिफाइड प्रथ्वी) पर निशाना दागा गया. ये बहुस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं. इस परीक्षण के साथ ही भारत मिसाइल से मिसाइल को नष्ट करने वाला चौथा देश बन गया है.
यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है. इस वर्ष का यह तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण है.
परीक्षण में इसमें सामने से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उसे नष्ट किया गया. यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है.
7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस रॉकेट प्रणोदन निर्देशित यह मिसाइल हाई-टेक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मेकैनिकल एक्टीवेटर वाली दिशा निर्देशन प्रणाली से युक्त है. इस अत्याधुनिक मिसाइल का अपना खुद का मोबाइल लांचर है.