News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
8 December 2017
तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ भारत ने जीती 1-0 से सीरीज
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ. भारत ने 1-0 से सीरीज जीती. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया. कोलकाता में खेला गया पहला मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पूरी टेस्ट सीरीज में 610 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. कोहली को पहली पारी में शानदार 243 और दूसरी पारी में 50 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया. वहीं पूरी श्रृंखला में 610 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द् सीरीज भी चुना गया. भारत ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के संयुक्त रूप से लगातार सीरीज जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी 536/7, दूसरी पारी 246/5
श्रीलंका पहली पारी 373, दूसरी पारी 299/5
मैन ऑफ द् मैच- विराट कोहली(243, 50)
मैन ऑफ द् सीरीज- विराट कोहली(3 मैच, 610 रन)
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 373 रनों पर सीमित कर दिया था. भारत ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 246 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका के सामने 410 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. श्रीलंकाई टीम आखिरी दिन 95.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रही.
अब 10 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा.