News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 December 2017
भारत ने श्रीलंका को 2-1 से रौंदकर जीती वनडे सीरिज
विशाखापट्टनम: भारत ने तीसरा वनडे 8 विकेट से जीता और सीरिज 2-1 से अपने नाम की. शिखर धवन ने शानदार शतक मारा. कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि शिखर धवन मैन ऑफ द सीरीज रहे. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली बार किसी सीरिज पर कब्जा किया है. धर्मशाला में हुआ पहला वनडे श्रीलंका ने जीता था, तो मोहाली में हुए दूसरे मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी.
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना था. मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को 44.5 खेलकर 215 रन का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 32.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैच में स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करके तीन-तीन विकेट लिए. शिखर धवन ने नाबाद 100 व श्रेयस अय्यर ने 65 रन की पारिया खेली. दोनों ने 135 रन की साझेदारी की. दिनेश कार्तिक 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारतीय टीम की इस साल यह छठी वनडे सीरीज जीत है. टीम इंडिया ने 13वीं सीरीज जीती है. भारत अपने घर में अक्टूबर 2015 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है.
प्लेइंग इलेवन
भारत - रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, एमएस धौनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल
श्रीलंका - दुनश्का गुनाथिलका, उपुल थरंगा, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला(विकेटकीपर), असेला गुनारत्ने, थिसारा पेररा(कप्तान), सचिथ पथिराना, अकिला धनंजया, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप
Score
INDIA 219/2(32.1 overs)
vs
SRI LANKA 215(44.5 overs)