News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 December 2017
पीएससी 2017 की टॉपर बनी जबलपुर की संपदा सर्राफ
जबलपुर: मप्र लोकसेवा आयोग(पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा-2017 का फाइनल रिजल्ट शनिवार शाम को जारी किया. जबलपुर की संपदा सर्राफ ने 1575 में से 1000 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया. उनका डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है. संपदा ने पिछले वर्ष आयोजित राज्यसेवा 2016 में 9वां स्थान हासिल किया था. उनका डीएसपी के पद पर चयन हुआ था. टॉप-10 में पहले चार स्थान सहित कुल छह लड़कियां हैं.
सिलेक्शन लिस्ट में दूसरे स्थान पर शिवांगी अग्रवाल और तीसरे स्थान पर जूही गुप्ता है. दोनों के समान 989 अंक है. लिखित परीक्षा में शिवांगी को जूही से 11 अंक ज्यादा मिलने पर उन्हें दूसरे स्थान स्थान पर रखा गया है.
मालूम हो कि 6 दिसंबर को ही राज्यसेवा में इंटव्यू का अंतिम दौर पूरा हुआ था. राज्यसेवा-2017 में कुल 517 पद थे. इनमें से डिप्टी कलेक्टर के 27 जबकी डीएसपी के 45 पद थे. नायब तहसीलदार के 315 पद सहित अन्य पद थे. विज्ञापन के बाद नायब तहसीलदार के पदों की संख्या में वृद्धि की गई थी.
पीएससी के टॉप टेन
- संपदा सर्राफ
- शिवांगी अग्रवाल
- जूही गुप्ता
- प्रिया वर्मा
- अंशुल खरे
- प्रिया चंद्रावत
- गगन बिसेन
- घनश्याम धांगर
- अमन मिश्रा
- आयुषी जैन
संपदा ने जबलपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. संपदा ने कहा कि अध्ययन को बोझ के रूप में ना देखना ही सफलता का रहस्य है. मैंने लगातार 12 घंटे पढाई कभी नहीं की. मुझे परीक्षा में टॉप करने की कोई उम्मीद नहीं थी.
यह पहली बार हुआ है जब पीएससी ने जिस साल राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की, उसी साल मेंस और इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है.