Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 December 2017

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की हुई ताजपोशी

अध्यक्ष पद पर राहुल की ताजपोशी

नई दिल्ली: राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आज शनिवार को ताजपोशी हुई. पार्टी अध्यक्ष बनने के अवसर पर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर ढोल-नंगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई मिठाई बांटी गई. जश्न में पार्टी कार्यकर्ता जोश में डूबे रहे. अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय के विशाल लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह को मनमोहन, सोनिया और राहुल ने संबोधित किया. द्विवेदी ने राहुल गांधी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया.

राहुल ने 4 दिसंबर को नॉमिनेशन भरा था. 11 दिसंबर को उन्हें कांग्रेस का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था और आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाला.

कार्यक्रम में कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष एम रामचन्द्रन ने राहुल को पार्टी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा. सोनिया जी ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाने के लिए राहुल को आशीर्वाद दिया. उनकी मां सोनिया गांधी(70) पिछले 19 सालों से पार्टी की कमान संभाल रही थी. नव निर्वाचित अध्यक्ष को यह प्रमाण पत्र सौंपने के अवसर पर पार्टी में भव्य समारोह आयोजित हुआ.

समारोह में मनमोहन सिंह ने सोनियाजी को पार्टी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया.

सोनिया गांधी ने अपनी भावनात्मक शैली में अपना संबोधन दिया तथा अपनी सास एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अपने पति राजीव गांधी को भी स्मरण किया.

मंच पर राहुल, रामचंद्रन के अलावा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव जनार्दन द्विवेदी तथा सीईए के सदस्य मधुसूदन मिस्त्री और भुवनेश्वर कालिता मौजूद थे. समारोह में भाग लेने के लिए बहन प्रियंका वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, पीसीसी अध्यक्ष, कई पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, युवा नेता, पार्टी से जुड़े अन्य संगठनों के नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

132 साल पुरानी कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार 44 साल अध्यक्ष रहा. नेहरू-गांधी परिवार से अब तक 6 प्रेसिडेंट बने है जिनमे मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और छठवे अब राहुल गांधी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus