News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 December 2017
विजय रूपानी ने गुजरात मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
गांधीनगर: विजय रूपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. रुपानी के बाद नितिन पटेल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. उनके साथ आज मंगलवार को कुल 20 विधायको ने शपथ ली. राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सीएम पद की शपथ लेने से पहले विजय रूपानी अपनी पत्नी अंजली के साथ गांधीनगर स्थित पंचदेव मंदिर भगवान का आशीर्वाद लिया. 22 साल से सूबे की सत्ता पर काबिज है.
19 मंत्रियों में 9 कैबिनेट और 10 मिनिस्टर ऑफ स्टेट रैंक के हैं. इनमें से 6 मंत्री पाटीदार समुदाय से है. 6 OBC, 2 राजपूत, 3 आदिवासी, एक दलित, एक ब्राह्मण और एक जैन शामिल है.
बीजेपी ने छठवीं बार विधानसभा चुनाव मतदान में 182 में से 99 सीटें जीतीं थीं. आनंदीबेन पटेल के हटने के बाद 2016 रूपाणी पहली बार सीएम बने थे.
किसी राज्य की सरकार के शपथ ग्रहण में पहली बार 18 मुख्यमंत्री मौजूद रहे. प्रोग्राम में शामिल होने से पहले नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया.
राज्य में चार बार मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी विजय मुहूर्त यानी दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर शपथ लेते रहे हैं. लेकिन विजय रूपाणी का शपथ ग्रहण 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ था. 11 बजकर 26 मिनट पर रूपाणी ने शपथ ली.
रुपानी का जन्म म्यांमार के रंगून में हुआ था. रूपाणी पहले एक स्टॉक ब्रोकर थे. 1971 में विजय रूपाणी पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) और फिर जनसंघ में शामिल हुए. इमरजेंसी के दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा.
इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, जे.पी. नड्डा, अनंत कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 18 राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचे, सीएम शिवराज कार्यक्रम से पूर्व गुलदस्ता भेटकर लौटे. केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला भी नजर आए. इसमें साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया था. करीब 4 हजार वीवीआईपी मौजूद रहे.