Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

8 February 2017

मोहित ने टी20 में रचा 300 रनों का कीर्तिमान

मोहित टी20 300 रन कीर्तिमान

नई दिल्ली: विकेटकीपर और बैट्समैन मोहित अहलावत ने मंगलवार को लोकल टी20 मुकाबले में ट्रिपल सेन्चुरी लगाकर इतिहास रचा. टी20 क्रिकेट के किसी भी स्तर पर ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. मोहित ने 72 बॉल में 14 चौके और 39 छक्के लगाकर ट्रिपल सेन्चुरी पूरी की. 12 रन दौड़कर भी बनाए. अंतिम पांच गेंदों पर मोहित ने लगातार पांच छक्के मारे.

फ्रैंड्स प्रीमियर लीग के इस मैच में फ्रेंड्स इलेवन टीम के खिलाफ मोहित की ट्रिपल सेन्चुरी की बदौलत उनकी टीम मावी इलेवन ने 20 ओवर में 416 रन बनाए. मोहित ने ये कीर्तिमान पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क में चल रहे मैच में बनाया.

मोहित के पिता ने क्रिकेट में रुचि देखते हुए उसे पानीपत से दिल्ली भेजा और पैसों के इंतजामात किए. उनकी मां एक छोटे स्कूल में टीचर हैं. मोहित, लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी में प्रेक्टिस करते हैं जहां पर गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बड़े स्टार्स ने भी ट्रेनिंग की है.

साल 2015 में 21 वर्षीय मोहित दिल्ली की रणजी टीम से भी खेल चुके हैं. हरियाणा, राजस्थान और विदर्भ के खिलाफ मोहित ने तीन रणजी मैच खेले हैं. भारत के लिए खेलना सबका सपना होता है. पानीपत के रहने वाले मोहित अहलावत भी टीम इंडिया टीम के लिए खेलना चाहते हैं.

कोच संजय भारद्वाज ने कहा, 'मोहित में टैलेंट है, उसने DDC लीग में भी 150 और 200 रन का स्कोर बनाया था. अगर रणजी में खेलने का मौका मिला तो वो अच्छी क्रिकेट खेलेंगे.'

वैसे आईपीएल में टी20 में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2013 में पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. वही अंतर्राष्ट्रीय T20 में सर्वाधिक रनों का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फ़िंच के नाम है जिन्होंने उस पारी में 63 गेंदों पर 156 रन बनाए थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus