News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 February 2017
अन्नाद्रमुक के पलानीसामी ने ली मुख्यमंत्री शपथ
चेन्नई: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(अन्नाद्रमुक) पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा सियासी धमासान गुरुवार को खत्म हुआ. गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने शशिकला खेमे के पलानीसामी को सरकार बनाने का न्योता दिया. पलानीसामी ने दो महीने के भीतर राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पलानीसामी पिछले नौ महीने में मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले तीसरे अन्नाद्रमुक नेता हैं. राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने राजभवन में एक सादे समारोह में 63 वर्षीय पलानीसामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पलानी के साथ 30 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की.
उच्च न्यायालय के फैसले के बाद मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार शशिकला को बेहिसाब संपत्ति मामले में जेल जाना पड़ा. शशिकला और उनके परिवार के दो सदस्यों को 14 फरवरी को उच्चतम न्यायालय ने दोषी माना और उनकी सजा बहाल कर दी. इस फैसले में शशिकला को चार वर्ष की सजा और 10 साल के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य हो गईं. इस निर्णय के बाद मुख्यमंत्री बनने के उनके सपने पर पानी फिर गया. शशिकला के जेल जाने के बाद पलानीसामी को विधायक दल का नेता बनाया गया था. शशिकला नटराजन ने बुधवार शाम बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट(जेल) में सरेंडर किया. समपर्ण के बाद उन्हें परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.
गवर्नर ने मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त दिया है. पलानीसामी ने 124 विधायकों के सपोर्ट का दावा किया है. तमिलनाडु विधानसभा में कुल 234 सीटें हैं. अन्नाद्रमुक के पास 135 और डीएमके पास 89 सीटें हैं.
पलानीसामी शपथ ग्रहण के बाद अन्नाद्रमुक पार्टी की दिवंगत नेता जयललिता और एमजीआर की समाधि पर पहुंचे व उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. शपथ लेने के बाद पलानीसामी ने कहा कि वो असेम्बली में बहुमत साबित करेंगे और अम्मा(जयललिता) का गोल्डन रूल जारी रहेगा. एमजीआर और जयललिता मेमोरियल पहुँचने के बाद वे मीडिया से भी मुखातिब हुए.