News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
9 February 2017
आईएसआई को जानकारी देने वाले 11 गिरफ्तार
भोपाल: सेना की जासूसी मामले में मध्यप्रदेश एटीएस ने गुरुवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इन्हें प्रदेश के चार जिलों से पकड़ा गया है. इसमें ग्वालियर से पांच, भोपाल से तीन, जबलपुर से दो और सतना से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से जासूसी के उपकरण, लेपटॉप, मोबाइल, सिम जब्त किए गए हैं. मध्यप्रदेश पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और उत्तरप्रदेश पुलिस के सहयोग से ये गिरफ्तारियां की हैं. ये सभी आरोपी भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने का काम करते है. इसके लिए आरोपी सेना के लोगों से अफसर बन कर बात करते थे.
जितेंद्र ठाकुर और कुश पंडित नाम के दो व्यक्ति कॉल सेंटर का संचालन करते थे. दोनों मिलकर नौकरी और लॉटरी की आड़ में सूचनाओं का लेन-देन करते थे. आरोपियों को पैसा पाक से अकाउंट में ट्रांसफर होता था. एटीएस द्वारा देशद्रोह और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नवंबर 2016 में जम्मू पुलिस ने थाना आर. एस. पुरा क्षेत्र से सतविंदर और दादू नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. वे दोनों सेना और सैन्य प्रतिष्ठानों की जानकारियां जुटा रहे थे. उन्होंने बताया था कि मध्यप्रदेश का रहने वाला बलराम उन्हें इस काम के पैसे देता है. इसके बाद जनवरी 2017 में उत्तरप्रदेश में 11 लोग अवैध टेलीकॉम सेंटर चलाते पकडे़ गए थे. इन सभी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस रैकेट में आरोपियों के निजी मोबाइल कंपनियों से मिलीभगत और बीजेपी नेता से संबंध सामने आए है.