Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 February 2017

इंटरसेप्टर तकनीक बैलिस्टिक मिसाइल सफल ट्रायल

इंटरसेप्टर बैलिस्टिक मिसाइल सफल परीक्षण

बालेश्वर(ओडिशा): भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए शनिवार को बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इंटरसेप्शन टैक्नोलॉजी वाली इस मिसाइल ने ट्रायल के दौरान जमीन से 97 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन मिसाइल को नष्ट किया. भारत ने यह परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह किया. यह द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने मिलकर यह परीक्षण किया.

पीडीवी नामक यह अभियान पथ्वी के वायुमंडल से 50 किमी ऊपर बाहरी वायुमंडल में स्थित लक्ष्यों के लिए है. लक्ष्य को 2000 किमी से अधिक दूरी से आती शत्रु बैलिस्टिक मिसाइल के तौर पर विकसित किया गया. इसे बंगाल की खाड़ी में एक पोत से दागा गया. एक स्वचालित अभियान के तहत रडार आधारित प्रणाली ने शत्रु की बैलिस्टिक मिसाइल की पहचान की और कंप्यूटर नेटवर्क ने बैलिस्टिक मिसाइल का मार्ग पता लगाया. पीडीवी को पूरी तरह तैयार रखा गया था. कंप्यूटर सिस्टम को निर्देश मिलते ही इसे छोड़ दिया गया और लक्ष्य भेदने में सफलता हासिल हुई.

इस मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत बैलेस्टिक मिसाइल वाले दुश्मन देशों को जवाब देने में सक्षम बनेगा और देश की सैन्य शक्ति में बड़ा इजाफा होगा. यह तकनीक दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही मार सकती है. इसके पांच में से तीन परीक्षण हो चुके हैं. यह इंटरसेप्टर मिसाइल परमाणु हथियार ढोने में भी सक्षम है जो पृथ्वी मिसाइल पर आधारित है.

भारत के दोनों पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण कर चुके हैं. पाकिस्तान ने जनवरी 2017 में अपनी बैलिस्टिक मिसाइल अबाबील का सफल परीक्षण किया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus