News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
8 January 2017
बीजेपी अध्यक्ष शाह प्रकाश पर्व में हुए शामिल
जबलपुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 350वे प्रकाश पर्व में शामिल होने एक दिवसीय दौरे पर आज रविवार को जबलपुर पहुचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की. वे शहर के शिवाजी ग्राउंड में आयोजित गुरु गोबिंद सिंह के 350वे प्रकाशोत्सव पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर आयोजित सभा को उन्होंने संबोधित किया. उन्होंने कहा गुरु गोबिंद सिंह जी एक साथ ही एक महान योद्धा, कवि, भक्त एवं आध्यात्मिक युगपुरुष थे. उन्होंने एक भाषा में नहीं बल्कि संस्कृत, ब्रज, गुरुमुखी, हिन्दी, फारसी सहित कई भाषाओं में साहित्य की रचना की. 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' और 'वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह' के जयघोष के साथ उन्होंने अपना उद्बोधन को समाप्त किया.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्त्व में भारत सरकार ने गुरु गोबिंद सिंह के जीवन से जुड़े हुए सभी स्थानों के पुनरुद्धार एवं उनके संदेशों के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से 100 करोड़ रुपए का एक बजट निर्धारित किया है.
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि गुरु गोबिंदसिंह का जीवन मिसाल है वे एक बड़े कवि भी थे, उन्होंने कई भाषाओं में साहित्य की रचना की उन्होंने ब्रज भाषा का शुद्धिकरण किया. खालसा पंथ केवल एक पंथ ही नहीं बल्कि जीवन शैली का अंग है यह पूरी दुनिया को प्रकाश दे रहा है. खालसा पंथ ने एकता, स्वच्छता, दृढ़ता, संयम, वीरता का संदेश दिया. सिखों ने देश के लिए सबसे अधिक शहादत दी है वे देश को स्वावलंबी बना रहे है. गुरु गोबिंद सिंहजी, शिवाजी महाराज और राजपूताने ने औरंगजेब के जुल्मी शासन के खिलाफ एक साथ आवाज बुलंद की थी.
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत भी शामिल हुए.